मसूरी की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई


मसूरीउत्तराखंड एकता संघर्ष समिति ने उप जिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की मसूरी के स्थानीय नागरिकों को अपना घर बनाने के लिए सौ गज भूमि पर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण से अनुमति प्रदान की जाय।


उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश राणा व शहर अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि मसूरी की क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवायी जाय, व यातायात सुचारू करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल एवं सुरक्षा मानक के अनुपालन के आदेश दिए जाये, मसूरी में वक्फ बोर्ड की जो संपत्तियां हैं उनके रख रखाव के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा कमेटी का गठन किया गया है,लेकिन कमेटी वक्फ संपत्तियों की सही देखरेख नहीं कर रही न ही जन कल्याण की कोई योजना बनायी जा रही है,

इसके लिए उचित दिशा निर्देश दिए जायें, यमुना पेयजल से मसूरी वासियों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, पेयजल की लाइने गुणवत्ता विहीन होने से कई बार लाइने फट गयी हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं लाइनों में आये दिन गंदा पानी आ रहा है मांग की गई कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायें,

मसूरी में नशे का कारोबार तेजी से बढ रहा है जिसके कारण मसूरी की युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है, इसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से जनता में निराशा है, मांग की गई कि सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाय, मसूरी वन विभाग बड़े भू माफियाओं को लाभ पहुचाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायें, वनों के अवैघ कटान पर रोक लगायी जायें, व पेड काटने वालों पर दंण्डात्मक कार्रवाई की जायें, मसूरी में पार्किग की कमी को पूरा करने के लिए ठोस प्रयास किए जायें, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करवाया जायें। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति आंदोलन करने को बाध्य होगी।

ज्ञापन देने वालों में जय प्रकाश राणा, देवेन्द्र उनियाल,तनमीत खालसा, गोविद प्रसाद नौटियाल, कृष्ण दत्त नौटियाल, संजीव सिंह, सुबोध रावत, प्रशांत रावत, हरपाल खत्री, नफीस बानो, रणवीर पंवार, राजेश शर्मा, विजय जुगराण, महिपाल पंवार, गौरव गुप्ता, सलीम अहमद, दिनेश रावत, सुनील पंवार, तहमीना खान आदि थे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *