तेंदुएं के आतंक से दहशत में रुकमणी निवास कैमल बैक रोड़ निवासी

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी में कैमल बैक रोड पर रुकमणी निवास के स्थानीय निवासी तेंदुएं के आंतकी से दहशत में रात बिताने को मजबूर हैं।

स्थानीय निवासी विनोद चौहान द्वारा बताया गया कि उनके निवास स्थान रुकमणी निवास में कुछ दिनों से तेंदुएं का आतंक ज़ारी हैं। जिसमें कुछ दिनों पूर्व गोविंद शाह के घर से एक गाय को तेंदुएं ने अपना निवाला बनाया था। विनोद चौहान आगे बताते हैं कि रविवार सायं काल लगभग 6 बजें हमारे सामने हि तेंदुएं ने कुत्ते पर हमला किया व उसे उठाकर अपनें साथ जंगल में लें गया। जिसके बाद मौहल्ले वासी बाजार से दहशत में अपनें घर जातें हैं और बच्चों के प्रति भयभीत रहें हैं।
अमित कुंवर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी द्वारा बताया गया कि उनको घटना कि जानकारी प्राप्त हुई हैं। उन्होंने एक टीम को घटना स्थल पर पेट्रोलिंग करनें को कहा हैं। गस्त करनें वाली टीम नुकसान का भी जायजा लेंगी।