पर्यटकों से गुलजार हुआ मसूरी,90 प्रतिशत होटल फुल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटन सीजन के दौरान सैलानियों की संख्या बढ़ने से पहाड़ों कि रानी हुई गुलज़ार, लगभग 90 प्रतिशत होटल हुए फुल

पर्यटन नगरी मसूरी लंबे समय से पर्यटकों के इंतजार में थी। पाकिस्तान से लड़ाई व भारी बरसात के कारण पर्यटकों की आमद में कमी कि शिकार पर्यटन नगरी हो रहीं थीं।

आज वीकेंड के शनिवार को पर्यटन नगरी मसूरी लगभग 90% फुल हैं जिस कारण मसूरी में व्यवसाय कर रहें व्यवसायियों के चेहरे खिले दिखे हैं।

होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि लंबे अंतराल के बाद आज लग रहा है कि मसूरी का पर्यटन सीजन अपने चरम पर पहुंचने वाला हैं।

आज वीकेंड के शनिवार को लगभग संपूर्ण मसूरी के 90% होटल फुल हो चुकें हैं और आगे आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद हैं।

संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखती हैं। शासन प्रशासन भी मसूरी शहर को विशेष महत्व देता हैं। जिनके सहयोग से पर्यटन सीजन में पर्यटकों को असुविधा नहीं होती हैं।
