खाईं में गिरा वाहन,दो चोटिल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी –कोतवाली मसूरी द्वारा आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्रातः 05:32 बजे स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि पानी वाले बैंड मसूरी रोड पर एक कार देहरादून से मसूरी आते हुए अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई।

उक्त सूचना पर चौकी कोलुखेत कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे तो कार संख्या BR 06 DH 3402 वर्ना कार देहरादून से मसूरी आते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खाई में गिर गई थी।
कार में चालक नैतिक राज पुत्र रणधीर कुमार सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष तथा अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी निवासी नालापानी चौक हिल व्यू अपार्टमेंट थाना रायपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष बैठे थे। उक्त दोनों में से नैतिक के कमर पर तथा अनुराग के पैर पर चोटें आईं हैं। जिन्हें SDRF तथा पुलिस की सहायता से रेस्क्यू कर 108 की की सहायता से देहरादून अस्पताल भिजवाया गया।