गढ़वाल जल संस्थान,मसूरी कि कार्य प्रणाली पर उठें सवाल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी- गढ़वाल जल संस्थान मसूरी कि कार्यप्रणाली पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों के लिये भी परेशानी का सबब बन रहीं हैं।

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा रियल्टो सिनेमा के निकट बडोनी चौक से ज़फ़र हाल, पायनियर होटल,श्रृंगार होटल के साथ-साथ मौहल्ले वासीयों के एक मात्र मार्ग को सीवर चैम्बर सड़क के नीचे दबें होने के कारण तोड़ दिया और चैम्बर पर पत्थर मलवा डालकर बंद कर दिया गया।

स्थानीय निवासी रजत शर्मा द्वारा बताया गया कि गढ़वाल जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा सीवर चैम्बर के लिए सड़क को तोड़ा गया परन्तु तोड़कर इस चैम्बर को पत्थरों और मलवे से भर दिया।जिस कारण मौहल्ले में दुपहिया वाहन ले जानें वालें वाहन स्वामी दुर्घटनाग्रस्त हुएं हैं। रजत शर्मा ने बताया कि उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के सहायक अभियंता को समस्या से अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गयीं और चैम्बर में सारा मलवा जा चुका हैं और चैम्बर पर रखा मलवा सीवर लाइन में जा रहा हैं और यदि किसी व्यक्ति का पैर इस बीच सड़क में गड्ढा रुपी चैम्बर में गया तो अप्रिय घटना घट सकती हैं।

अशोक मेहरा होटल स्वामी द्वारा बताया गया कि हमारे होटल को माल रोड़ से आने-जाने का एकमात्र रोड़ हैं। जिस स्थान पर विभाग द्वारा कार्य किया गया है वहां पर एकदम ऊतराई हैं जिस कारण पर्यटकों व वृद्धों को ढाल में बैलेंस बनाने में समस्या होती हैं परन्तु गढ़वाल जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा चैम्बर को खोदकर पत्थर और मलवे से भर दिया। जिस कारण कई पर्यटकों का पैर इस चैम्बर में जाकर चोटिल हुआ हैं और मौहल्ले में रह रहीं महिलाएं सुबह दुपहिया वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने जातीं हैं जिनमें से कई महिलाएं बच्चों समेत दुपहिया वाहन से गिरकर चोटिल हुई हैं।

गढ़वाल जल संस्थान मसूरी कि कार्य प्रणाली और कार्य पद्धति विगत कुछ वर्षो से सवालों के घेरें में रहीं हैं। लोगों का कहना हैं कि अधिकारियों का जनसमस्याओं पर उदासीनता पूर्वक रवैया देखा जाता हैं। शाय़द इसका कारण लम्बे समय से कार्यक्षेत्र एक हि स्थान पर होना भी हों सकता हैं।

बहरहाल हमारे द्वारा जल संस्थान मसूरी के सहायक अभियंता त्रेपन रावत व दीपक शर्मा से जानकारी प्राप्त कि गयीं तो उन्होंने बताया कि सीवर लाइन बन्द हो जानें के कारण मार्ग में दबें चैम्बर को सड़क तोड़कर,सीवर लाइन सुचारू कि गयीं। उक्त स्थान पर सीमेंट बजरी से कार्य होना हैं।जो कि जल्द ही कर दिया जायेगा।