उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, लिए गयें अहम निर्णय

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

देहरादूनउत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी ने की एवं संचालन महासचिव हरीश जोशी द्वारा किया गया। बैठक में तहसील और जिला इकाइयों के चुनाव समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया उन्हीं की निगरानी में पूरी की जाएगी। साथ ही, सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित नामों की सूची प्रदेश कार्यकारिणी को पहले से उपलब्ध कराई जाए।

आयोजित बैठक में संगठनात्मक मजबूती के लिए नया सदस्यता अभियान, स्मारिका प्रकाशन और सदस्यों के टर्म इंश्योरेंस जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सभी सक्रिय सदस्यों का टर्म इंश्योरेंस कराने के संबंध में एलआईसी से बातचीत अंतिम चरण में है, और जिलों से सदस्य विवरण प्राप्त होते ही अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश, जिला और तहसील इकाइयों की मासिक बैठकें अनिवार्य रूप से कराई जाएं, ताकि सूचनाओं का समुचित आदान-प्रदान हो सके और कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया और चांद मोहम्मद के पिताजी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद संगठन में अनुशासन को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। विशेष रूप से उन सदस्यों पर चर्चा हुई जो अन्य संगठनों में शामिल हो गए हैं या उनकी स्थापना में सक्रिय हैं। यह तय किया गया कि ऐसे सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और उत्तर मिलने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नए सदस्यों को जोड़ने से पूर्व उनकी पृष्ठभूमि की प्रारंभिक जांच को अनिवार्य किया गया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरन शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, सचिव सुशील रावत, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, देहरादून जिलाध्यक्ष शशि शेखर, जिला महासचिव दरबान सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और कहा कि संगठन को स्पष्ट दिशा देने के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी ने कहा कि संगठन की मजबूती हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। अनुशासन, पारदर्शिता और भागीदारी को प्राथमिकता बनाते हुए हमें एक सशक्त पत्रकार यूनियन की दिशा में आगे बढ़ना है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *