लायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा 8 चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

लायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर के आठ चिकित्सको को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब मसूरी हिल द्वारा किताब घर स्थित एक होटल के सभागार में चिकित्सक दिवस पर कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष पी एम जे एफ लायन डॉ विनय शिशोदिया के प्रशस्ति पत्र, तुलसी माला,स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री एवं जानेमाने चिकित्सक भारतरत्न डॉ बी सी रॉय के जन्मदिवस 01 जुलाई को चिकित्सकों के सम्मान में समर्पित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को चिकित्सको का समाज के प्रति जीवन दाता के समान समर्पित जनसेवा वाले भाव को सराहते हुए क्लब द्वारा महान विभूतियों को भी नमन किया गया।

सम्मानित होने वाले चिकित्सक बार्लोगंज स्थित बैलवोलेंन्स हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ स्नेहा पंवार,डॉ काव्या परिहार,डॉ अनुष्का,डॉ शिल्पी रावत,डॉ, रिम्पी बाला के साथ उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रशांत नैथानी,डॉ विशाल वर्मा एवं डॉ सुशील सैनी ने क्लब द्वारा प्रदत्त सम्मान के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का सजगता से पालन करने का संकल्प दोहराते हैं।

इस अवसर पर मण्डल के जोन चैयरमैन एवं क्लब अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता,सचिव लायन एम एम शर्मा,कोषाध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल,डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनुज तायल,अम्बेसडर लायन राजीव गोयल,लायन आर एन माथुर,लायन जी के गुप्ता,लायन ए एस पंवार,लायन रजनी पंवार,लायन ममता भाटिया,लायन संदीप गोयल उपस्थित रहे।
क्लब में दो नए सदस्यों अनु हांडा एवं माधुरी शर्मा का भी माला व क्लब पिन लगा कर सम्मानित कर स्वागत किया गया।
