लायंस क्लब मसूरी “हिल्स”
द्वारा कारगिल शौर्य दिवस कार्यक्रम आयोजित

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई


मसूरीलायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस पर आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज,मसूरी द्वारा विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ उत्साह के साथ शौर्य दिवस मनाया।

इस अवसर पर 132 हेलीकॉप्टर यूनिट वायुसेना स्टेशन सरसावा से पधारे कॉर्पोरल गुलशन कुमार सिंह एवं कॉर्पोरल उमेश कुमार जांगिड़ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वायुसेना युद्धक विमानों,शौर्य गाथाओं को सबके मध्य प्रस्तुत किया।

जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों से समां बाँधा वहीं दूसरी ओर कारगिल युद्ध,शहीदो एवं विजय गाथाओं को भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत किया।

वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रथम तीन तीन विजेताओं को विद्यालय,वायुसेना व जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र की ओर से निधि बहुगुणा द्वारा प्रेषित व सम्पादित क्लिप द्वारा कारगिल युद्ध व शहीदो का विस्तार से वर्णन कर छात्रों के मध्य प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित हुआ।


बचपन प्ले स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सैन्य वेशभूषा में परेड व गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।सभी छोटे व बड़े बच्चों को वायुसेना,व जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा विभिन्न पुरस्कार व मिष्ठान वितरित किया गया।


हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत क्लब द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 10 वृक्षों में रोपण में साथ 12 सुंदर जलवायु अनुरूप सदाबहार पौधों को गमलों में रोपित कर विद्यालय को भेंट किये गए, सभी वृक्षों एवं पौधों को अलग अलग छात्रों द्वारा वर्षभर पोषित व संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
अंत मे क्लब द्वारा अतिथियों एवं छात्रों के लिये विशेष अतिथि भोज का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।


इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता,सचिव लायन एम एम शर्मा,कोषाध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल,डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज तायल,डिस्ट्रिक्ट डायमंड रविन्द्र गोयल,आर एन माथुर,जी के गुप्ता,रमेश गोयल,वीरेंद्र राणा,मधुलिका माथुर,माधुरी शर्मा,ममता भाटिया,सदभावना अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,राधा कृष्ण मंदिर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,विद्यालय के प्रवक्ता वी पी भट्ट,रंजना पंवार,डॉ मयुष रावत,विमला गौड़, नरेश कोटनाला,संजीव जोशी,शैलेन्द्र बिष्ट ,बचपन प्ले स्कूल से सपना गोयल,प्रीति,पूजा,निशा सहित विभिन्न आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम को शोभायमान किया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *