नगर पालिका परिषद मसूरी के द्वारा बोर्ड बैठक का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- नगर पालिका परिषद, मसूरी की बोर्ड बैठक का आयोजन आज नगर पालिका सभागार में किया गया।

बोर्ड बैठक में उपस्थित सभासदों द्वारा एजेंडा प्रस्तावों पर चर्चा की गई। कुछ एक मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभासदा जसबीर कौर,सभासदा गीता कुंमाई और मीरा सकलानी नगर पालिका अध्यक्षा कि तीखी बहस देखने को मिली।

आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे। आज के एजेंडे में प्रस्ताव संख्या 158 से प्रस्ताव संख्या 189 तक कुल 31 प्रस्ताव सदन के समक्ष रखें गयें।

सभासदों द्वारा ज्यादातर प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुछ एक प्रस्तावों पर सभासदों द्वारा संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई।
