हरेला महोत्सव 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

देहरादून-आज मसूरी वनप्रभाग की मसूरी रेंज के माल देवता क्षेत्र में हरेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर परएक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

श्रीमती गीता पुष्कर धामी पत्नी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।

मसूरी वन विभाग द्वारा हरेला महोत्सव के अंतर्गत पूर्व में दिनांक 16 जुलाई 2025 को मालदेवता क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 10340 पौधों का वृक्षारोपण किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता पुष्कर धामी के साथ अतिथियों के रूप में श्रीमती अनुराधा सुधांशु,श्रीमती अंजलि सिन्हा (अध्यक्ष कस्तूरी संस्था) श्रीमती नीना ग्रेवाल (उपाध्यक्ष) श्रीमती शिवानी पटनायक (महासचिव) तथा राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के प्राचार्य एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं नें भी इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज कि

आयोजित कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि श्रीमती गीता पुष्कर धामी द्वारा मालश्री वृक्ष का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं और अतिथियों के साथ मिलकर सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों(नींबू अमरूद,आडू,अनार आदि) का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में देवलसारी रेंज अधिकारी तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए एवं महिला स्वयं सहायता समूह, मालदेवता को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में अपर प्रमुख वन सरक्षक श्रीमती मीनाक्षी जोशी, वन संरक्षक सुश्री कहकंशा नसीम, प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर उदय नंद गौड, दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र चौहान सहित अनेक क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। हरेला महोत्सव के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने एवं भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का प्रयास किया गया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *