पर्यटकों के पहुंचने से कैम्पटी फॉल व्यापारी संतुष्ट

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी/कैम्पटी- प्रदेश भर में चल रही मूसलाधार बरसात जहां संपूर्ण प्रदेश में परेशानी का सबब बनी हुई हैं और भारी बरसात के कारण उत्तराखंड में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

बात की जाए पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल की जहां पर्यटकों की आमद अभी भी जारी है और पर्यटक जमकर फॉल में जल क्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं।

पूर्व कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार द्वारा बताया गया कि हमारा प्रदेश इस समय आपदा ग्रस्त हैं और जिसका प्रभाव सीधा पर्यटन पर पड़ा हैं। मगर कैम्पटी फॉल में आने वाले पर्यटकों की संख्या सीमित तो हुई हैं। परंतु कैम्पटी फॉल में पर्यटक आ रहे हैं जिससे यहां पर व्यापार कर रहे व्यापारियों की आजीविका चल रही है।

साजन रावत व्यापारी कैम्पटी फॉल द्वारा बताया गया कि धराली में आई आपदा के बाद हमारे व्यापार में काफी कमी आई हैं। अब धीरे-धीरे पर्यटक पर्यटन स्थल का रुख कर रहें हैं। जिससे हमें रोजगार मिल रहा हैं।

प्रेम सिंह पवार अध्यक्ष व्यापार संघ कैम्पटी द्वारा बताया गया कि धराली आपदा के बाद हमारा व्यापार अब वापस पटरी पर लौटने लगा हैं।

अशोक नौटियाल कैम्पटी फॉल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जो पर्यटक मसूरी आ रहें हैं। उनमें से अधिकतर फॉल में भी आ रहें हैं ।

महिपाल रावत स्टेशन ऑफिसर कैम्पटी पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रशासन अभी अलर्ट मोड पर हैं। हर छोटी छोटी घटनाओं पर हमारी नजर रहतीं हैं। पुलिस बल द्वारा कैम्पटी पहुंच रहे पर्यटकों कि सुरक्षा के दृष्टिगत समय-समय पर निर्णय लिये जातें हैं।

बात की जाए पर्यटन नगरी मसूरी की तो यहां पर मूसलाधार बरसात हर वर्ष की भांति हो रही हैं। प्रदेश में आयीं आपदा का असर मसूरी में भी देखने को मिला,जब पर्यटकों की संख्या में एकाएक गिरावट देखी गई। परंतु अब मसूरी में भी पर्यटकों कि संख्या बढ़ने कि उम्मीद हैं।

संजय अग्रवाल अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया कि उत्तरकाशी के धराली में आयीं आपदा का कुछ असर मसूरी में भी पड़ा हैं। प्रत्येक वर्ष मूसलाधार बरसात के कारण भूस्खलन और मलवा आ जाने के कारण मार्ग बाधित होने की घटना देखी जाती हैं। परंतु मसूरी में प्रशासन तत्परता दिखाते हुए सभी अवरुद्ध मार्गों को तत्काल प्रभाव से खोल देता हैं। प्रशासन द्वारा जगह-जगह जेसीबी मशीनें खड़ी करी हैं। मसूरी में आने वाले पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित हैं और आनें वालें वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *