क्लब द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व तारगली स्थित प्राइमरी स्कूल में मनाया गया
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति पर्व
तारगली स्थित प्राइमरी स्कूल में मनाया गया।

आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बारे में अवगत कराया गया और वक्ताओं ने बताया कि हमारे शहीदों ने कैसे अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया।

कार्यक्रम में बच्चों को तिरंगे के बारे में भी बताया गया और बच्चों को तिरंगे का बैच लगाया गया। बच्चों के द्वारा देशभक्ति से भरे गीतों को सुनकर सबका मन प्रफुलित हो गया। क्लब के द्वारा बच्चों को भेंट स्वरूप किताबें,पेंसिल बॉक्स दिए गयें।
बच्चों को जलपान की सामग्रीयां जैसें बिस्किट,फ्रूटी,चिप्स,लड्डू, इत्यादि का वितरण क्लब की सदस्या सीमा भाटिया, इला वआरती छाबड़ा तरफ़ से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अंबुजा अग्रवाल क्लब सदस्या ने वहां उपस्थित सभी अध्यापकों अतिथिगणों तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त के बारे में जानकारी देते हुए की।

तत्पश्चात अनुपम हांडा क्लब अध्यक्षा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता सक्सेना,निमाकांत,शशि रावत,आरती छाबड़ा, इला,सीमा भाटिया के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
तारगली स्थित प्राइमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कामोद शर्मा विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स और दर्शन रावत पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद मसूरी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। झंडा रोहण हेतु अनुपम हांडा अध्यक्षा गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स और दर्शन रावत पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद मसूरी के द्वारा किया गया। दर्शन रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और अतिथियों के लिए फल की व्यवस्था की गई।


