प्राथमिक विद्यालय मलिंगार लंढौर कैंट में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- मसूरी शहर के विभिन्न स्थानों पर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पडियार,प्रधानाचार्य उदित शाह व गोल्डन लायनेस की अध्यक्षा मनीषा गोयल ने सामूहिक रूप से ध्वजा रोहण किया।

राष्ट्रगान के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते लोग देखे गए। देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन स्कूल के अध्यापक परविंद रावत ने किया ।पुष्पा पडियार जिला उपाध्यक्ष ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर सभी देश वासियों को बधाई देकर संबोधित किया।

तत्पश्चात गोल्डन लायनेस क्लब की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी साथ ही गोल्डन लायनेस क्लब की बहनों ने बच्चों को उपहार के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षों को वितरित किए।

गोल्डन लायनेस की बहनों ने प्राथमिक विद्यालय मलिंगार लंडौर मसूरी को गोद लिया गया। अंत में प्रधानाचार्य उदित शाह शौर्य ने सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।साथ ही गोल्डन लायनेस का धन्यवाद किया। जिन्होंने स्कूल को गोद लेने को कहा ।अध्यापक परविंद रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में गोल्डन लायनेस की सचिवा सरिता गोयल,सुनीता गोयल,ऊषा चौधरी, आभा अग्रवाल,पुनीता गुप्ता,उमा गुप्ता,मंजू अग्रवाल,बबीता अग्रवाल,अर्चना गोयल, अर्चना डोब्रियाल, सुमित्रा
आंगनबाड़ी टीचर जयश्री,स्वाति सरियाल भोजन माता दीपा देवी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


