पर्यटन व्यवसाय में जान फूंक गया बीता शनिवार
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में बीता शनिवार पर्यटकों से गुलजार रहा। शहर में छुट्टियों का असर तब देखने को मिला जब शुक्रवार और शनिवार को पर्यटकों की संख्या एकाएक बड़ी दिखीं।

हालांकि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि आने वाला वीकेंड पर्यटन की संख्या में इजाफा करेगा और उम्मीद के मुताबिक ऐसा ही देखने को भी मिला।

लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस, माल रोड, झूला घर, लाइब्रेरी/किताब घर में पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली।

साथ ही साथ पर्यटकों की आमद से वाहनों की संख्या भी बड़ी जिस कारण लैंढोर बाजार, सिस्टर बाजार क्षेत्र,माल रोड,लाइब्रेरी/किताब घर और केंम्पटी रोड में वाहन जाम के कारण फंसे रहें।

इन मार्गों पर वहां धीरे-धीरे रेंगते दिखे। पर्यटकों और स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि व्यवस्थाओं की कमी के कारण मसूरी में जाम लगना आम बात हो गई हैं। जिसके कारण विश्व विख्यात पर्यटन नगरी की छवि धूमिल होती जा रही है।
संजय अग्रवाल अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया गया कि शनिवार को रात तक पर्यटकों का होटल में ऑक्युपेंसी रेट 90% तक था। जो कि उम्मीद के मुताबिक रहा।

उन्होंने कहा कि मसूरी में व्यापारियों को बीता शनिवार सुखद अनुभूति दें गया और आगे भी पर्यटक बिना किसी भय के मसूरी में आते रहेंगे।

रजत अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष मसूरी द्वारा बताया गया कि बीता शनिवार ना सिर्फ व्यापारी वर्ग के लिए बल्कि मसूरी में रह रहें मजदूर से लेकर होटल के स्वामी तक को राहत पहुंचा कर गया है। बीते त्योहारी सप्ताह में छुट्टियों के कारण पर्यटक विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में मसूरी पहुंचा।

जिससे यहां कि आर्थिकी में तो इजाफा हुआ ही और आस-पास के क्षेत्रों को भी लाभ पहुंचा। उत्तरकाशी धराली आपदा के कारण जो भय पर्यटकों में पहाड़ों के प्रति आ गया था वह भी पर्यटकों की आमद से समाप्त हो गया है।


