भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी द्वारा वृक्षारोपण
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी – भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी के जवानों द्वारा ग्राम क्यारकुली(भट्टा) में पौधारोपण किया गया।

वृक्षारोपण अभियान के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र को हरा भरा करने का संकल्प लिया। जिसके लिए अकादमी के पदाधिकारी हमेशा आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाने में हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

इस प्रकार के आयोजनों से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। अकादमी का मानना है कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर आई०टी०बी०पी० अकादमी के जवानों और जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र पाल भंडारी,ग्राम क्यारकुली भट्टा के प्रधान श्रीमती मीना कोटाल,वार्ड मेंबर श्रीमती सुनीता जदवान,श्रीमती रोशनी रावत, समाज सेविका, श्रीमती सरिता थापली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

