भारी बरसात के चलतें पहाड़ी दरकने से हाथीपांव- कार्ट मैकेंजी रोड अवरुद्ध, लगभग 3 घंटे बाद पहुंची जेसीबी मशीन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी में रात भर से चल रहीं मूसलाधार बरसात के कारण हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड़ पर पहाड़ी के दरकने से आयें मलवें के कारण अवरुद्ध हो गई थी।

भगत सिंह कठैत द्वारा बताया गया कि जब वह अपने घर से हरिद्वार के लिए वाहन द्वारा चलें तो हाथी पांव से लगभग 2 किलोमीटर कार्ट मैकेंजी मार्ग रात भर से चल रही भारी मूसलाधार बरसात के चलते पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर मार्ग पर जा गिरा,जिस कारण मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया। पहाड़ी से टूटे हिस्से के मलवे के साथ पत्थर और पेड़ के आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हुआ।

जसवीर कौर सभासदा नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बताया गया कि कल से हो रही भारी मूसलाधार बरसात के कारण कार्ट मैकेंजी रोड़ अवरुद्ध हो गया था। सूचना के लगभग 3 घंटे बाद विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंचीं और विभाग द्वारा मार्ग को सुचारू किया जा रहा है।


