गंभीर बीमारी से जूझती महिला को स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्थिक सहायता

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- ग्राम पडिया निवासी स्वर्गीय वीरपाल भण्डारी की पत्नी उर्मिला भण्डारी जो कि नगर पालिका परिषद, मसूरी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी।

पवन थलवाल सभासद हुसैनगंज वार्ड संख्या-9 ने बताया कि उर्मिला भण्डारी पिछले एक साल से एक गम्भीर बीमारी से जूझ रही है। जो बिमारी लाखों लोगों में से किसी एक को होती है ( Limited Systemic Sclerosis Anti Ro52+ve)
पिछले सप्ताह उनका स्वास्थ्य अत्याधिक ख़राब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
उनकी बीमारी में काफ़ी धन का व्यय हो चुका है और आगे कितना पैसा खर्च होगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।

पवन थलवाल द्वारा बताया गया कि भंण्डारी परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यधिक ख़राब होने के कारण परिवारजनों को उपचार करवाने में असुविधा हो रही है।
और वह सभी लोगों से अपील करतें हैं कि हम लोगों कि छोटी-छोटी मदद, आपका छोटा सा योगदान उर्मिला भण्डारी और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा बन सकता है
            गौ गुठियार स्वयं सहायता समूह द्वारा 25000 रुपए नकद धनराशि आर्थिक सहायता के रुप में उर्मिला भण्डारी के पुत्र मोहित भंडारी को प्रदान की गई।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *