मैगी प्वाइंट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त

0

उत्तराखंड समाचार365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी –कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 24/8/25 को समय 12:00 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मैगी प्वाइंट पानी वाले बैंड के पास एक बलीनो कार खाई में गिरी है। उक्त सूचना पर चौकी कोल्हूखेत से पुलिस टीम मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंची तो वाहन संख्या UK 07 DY 0778 बलीनो कार मसूरी से देहरादून जाते हुए रोड से लगभग 50 मीटर नीचे गिरी थी। जिसमें 01 व्यक्ति पंकज मेहता पुत्र नरेंद्र सिंह मेहता निवासी हाउस नंबर 423/1 श्यामपुर अम्बीवाला प्रेमनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष सवार था जिसके सिर पर चोटें आई थीं मौके पर जाकर घायल पंकज मेहता को खाई से रेस्क्यू किया गया तथा 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *