जिलाधिकारी द्वारा भारी वर्षा कि सम्भावना के चलते देहरादून जिले में आज छुट्टी का आदेश
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
देहरादून –25 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है। इसे देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में छुट्टी के निर्देश जारी किये हैं..

मौसम विभाग ने आज जारी किए मौसम के पूर्वानुमान में 25 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति-तीव्र से अत्यंत तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है। अलर्ट के बाद ऐतिहातन स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किये गए हैं।
School Holiday due to Heavy Rain on 25 August

स्कूली नौनिहालों और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर दिनांक 25 अगस्त 2025 को देहरादून ज़िले में संचालित शासकीय गैर शासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय के आदेशों के अनुसार देहरादून जिले में सोमवार को कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूलों में अवकाश के निर्देशों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय एवं जनपद आपदा प्रबंधन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं, जिनके अनुसार देहरादून जिले के अंतर्गत समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त सुरक्षा आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।


