मलवे के साथ पेड़ गिरने से एक बार फिर चौपहिया वाहनों के लिए कार्ट मैकेंजी  मार्ग अवरुद्ध

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- पहाड़ों कि रानी मसूरी में भारी मूसलाधार बरसात के चलतें एक बार फिर कार्ट मैकेंजी मार्ग चौपहिया वाहनों के लिए अवरूद्ध हो गया हैं।

भगत सिंह कठैत स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि आज सुबह वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से कार्ट मैकेंजी रोड़ कि ओर चले तो उन्होंने देखा कि एक बार फिर कार्ट मैकेंजी रोड उसी स्थान से मलवा आ जाने के कारण अवरुद्ध हो गई जहां से अभी कुछ दिनों पहले अवरुद्ध हुई थी। भगत सिंह आगे बताते हैं कि अगर इस जगह का जल्द ही विभाग संज्ञान लेकर ट्रीटमेंट नहीं करता है तो इस पहाड़ी के दरकने के कारण ऊपर मुख्य मार्ग को भी खतरा पैदा हो गया हैं। आज रात्रिकाल में मलवे के साथ बड़े-बड़े पत्थर और वृक्ष आ जाने के कारण मार्ग चौपहिया वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया हैं।

शिवराज सिंह लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि फोन द्वारा उन्हें सूचना प्राप्त हुई है की एक बार फिर कार्ट मैकेंजी रोड उसी स्थान से बंद हुई हैं जहां से विभाग द्वारा मलवा हटाया था। विभाग तत्काल प्रभाव से वहां जेसीबी मशीन और अपनें कर्मचारीयों को भेज रहा हैं। जल्द ही मार्ग खोल दिया जायेगा।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *