बरसात में भीगते हुए कार्य करने को मजबूर कर्मचारी
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी में इस वर्ष बरसात ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी मूसलाधार बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ हैं। हैम्पटन कोर्ट रोड पर टैक्सी स्कूटीयों को माल रोड पर आने से रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा कर्मचारी कार्यरत है।

कर्मचारियों की दुविधा वहां देखी जाती है जब बरसात में कर्मचारियों को बिना छत के पालिका बैरिकेडिंग में खड़े होकर टैक्सी स्कूटीयों को माल रोड पर जाने से रोका जाता है।

जसवीर कौर सभासदा द्वारा बताया गया कि कर्मचारीयों कि इस समस्या से वह अवगत है और उन्होंने बोर्ड बैठक में भी कर्मचारियों के लिए एक उपयुक्त स्थान बनाने की बात कही थीं।

मीरा सकलानी नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी द्वारा बताया गया कि जल्द ही कर्मचारियों के लिये उस स्थान पर गुमटी का निर्माण किया जायेंगा। जिससे कर्मचारी बारिश व धूप से सुरक्षित रह सकें

