नगर पालिका मसूरी द्वारा प्याऊ एवं गायों के लिए चारी का लोकार्पण
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी-नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा जनता की सुविधा एवं गौसेवा के लिए कांजी रोड हाथी पांव पर एक प्याऊ तथा गायों के लिए पीने के पानी की चारी का निर्माण कराया गया है। इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य का उद्घाटन नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा मीरा सकलानी, नगर पालिका अध्यक्ष के करकमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की सभासदा जसबीर कौर, बिजेंद्र सिंह नेगी, जसपाल गोसाई, कमला थपलियाल, श्रीमती धनी कांटा, रीना, विजय पुराण, गोविंद, वीरेंद्र सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका परिषद सदैव जनता की सुविधाओं और पशुओं की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है।
इस प्याऊ और चारी के निर्माण से स्थानीय निवासियों,राहगीरों एवं पशुपालकों को अत्यधिक लाभ होगा।
नगर पालिका परिषद ने आगे भी शहर में जनहित से जुड़े ऐसे कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

