चलतीं पिकअप बीचों-बीच से हुई दो फाड़
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- कुलड़ी बाजार ग्रीन रेस्टोरेंट के सामनें आज अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक मालवाहक पिकअप चलते-चलते बीचों बीच से दो फाड़ हो गया।

बताया जा रहा है कि मालवाहक पिक-अप मालसी से रेत लेकर मसूरी आया।

पिक-अप जैसे ही ग्रीन रेस्टोरेंट से कुलड़ी कि ओर चढ़ी तो वह बीच से टूट गयीं और पिक अप पर भरा गया रेत भी वाहन कि ट्रॉली के साथ सड़क पर तिरछा हों गया।

पिकअप से रेत को दूसरे वाहन पर रखा गया और पिक -अप को मार्ग से हटानें का प्रयास किया जा रहा हैं।

