पालिका अध्यक्षा द्वारा किया गया क्षतिग्रस्त स्थलों का निरीक्षण
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों कि रानी मसूरी में हो रही भारी वर्षा के कारण पालिका क्षेत्रांतर्गत झड़ीपानी, कोल्हूखेत, बार्लोगंज, कैमल बैक रोड,सुमित्रा भवन,पंप हाउस,रघुवीर निवास,कंपनी गार्डन आदि स्थानों पर मार्गो एवं पुश्तों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।

पर्यटन नगरी मसूरी को जोड़ने वालें संपर्क मार्गो पर भी जगह जगह क्षति हुई है। मुख्य रूप से देहरादून मसूरी मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुआ है। पालिका अध्यक्षा,अधिशासी अधिकारी एवं निर्माण संबंधित अधिकारियों द्वारा आज क्षतिग्रस्त स्थलों का निरीक्षण किया गया।

मीरा सकलानी,अध्यक्षा नगर पालिका मसूरी द्वारा अन्य संबंधित विभागों से दूरभाष पर वार्ता कर उचित कार्यवाही हेतु कहा गया।

साथ ही इस आपदा के समय में पालिका स्तर से ससमय कार्यवाही,अपने संसाधनों से हर संभव राहत पहुंचाने तथा शासन/प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।

इसके साथ ही गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक से दूरभाष पर वार्ता कर देहरादून मसूरी मार्ग के जल्द से जल्द मरम्मत/निर्माण कार्यों को दुरूस्त करने का आग्रह भी किया गया।


