नगर पालिका मसूरी कि सीमा से सटी ग्रामपंचायत चामासारी आपदाग्रस्त
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी से सटे ग्रामपंचायत चामासारी के गाँव आपदाग्रस्त होंने के कारण गांवों में जा रही पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाईं गयी पानी कि लाईनें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीण एक और तो पेयजल संकट से जूझ रहे हैं वहीं दुसरी ओर ग्रामवासियों के खेतों में पानी व मलवा भर जाने से खेतों की फसलों को भारी नुकसान हो गया हैं ।

कंपनीबाग,खेतवाला,चामासारी सिमीयाना,चामासारी,तलानीगाड,आदि क्षेत्र में कल रात की बारिश के कारण बहुत से गाँवों के सारे संपर्क मार्ग टूट चुके है।

जिसके कारण ग्रामवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी के निकट ग्राम सभा चामासारी में भारी बारिश के कारण भू-धंसाव हो गया है। जिसके कारण ग्रामवासियों की खड़ी फसले चौपट हो गई है। जिससे कास्तकारों को भारी नुकसान हो गया है।

वही बारिश का पानी और मलवा लोगों के घरों में घुसने से कीमती सामान खराब हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भारी बारिश के चलते सारे संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जिसके कारण आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई हैं। अभी तक शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा ग्रामसभा चामासारी क्षेत्र में यहां की सुध लेने नहीं आया है जिससे ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।

ग्राम प्रधान विक्रम रावत ने बताया कि विगत रात्रि हुई मूसलाधार बरसात से पूरे ग्राम पंचायत की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है और खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि ग्राम वासियों को मुआवजा दिया जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए।


