पानी वाले बैंड पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा

0


उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- कोतवाली द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.10.2025 की रात्रि में सिटी कंट्रोल, देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन कोह्लूखेत के पास पानी वाले बैंड पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी से आपदा उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुँचकर पाया गया कि वाहन संख्या MH 02 GE 3642 लगभग 15 से 20 मीटर नीचे चला गया था, जिसमें कुल पाँच व्यक्ति सवार थे। पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उपचार हेतु देहरादून भेजा गया।
प्राथमिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति दिल्ली से मसूरी शादी समारोह में आए हुए थे तथा वापस लौटते समय पानी वाला बैंड के पास मोड़ को सही तरीके से न काट पाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया। वाहन में सवार सभी व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं।
घायलों का विवरण इस प्रकार है –
1. फरीद अकरम पुत्र रईस अहमद निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली

2. रतन गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

3. ओमप्रकाश पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

4. मुकेश गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

5. देशराज पुत्र रामचंद्र निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *