अंग्रेजी शराब की दुकान में की जा रही है,अवैध वसूली

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

कैम्पटी- आपदा का दंश झेल रहे उत्तराखंड प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय धीरे धीरे पटरी पर आ रहा हैं।

कैम्पटी फॉल में भी धीरे-धीरे पर्यटकों कि संख्या में इजाफा देखा जा रहा हैं, परन्तु पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय व्यक्तियों को भी शराब की दुकान पर अवैध वसूली का शिकार होना पड़ रहा हैं।

वैसे तो देहरादून जिलाधिकारी ने स्वयं राजधानी कि शराब कि दुकानों पर अवैध वसूली को परखा था। परन्तु मसूरी,कैम्पटी जैसे पर्यटक स्थलों पर शराब कि अवैध वसूली आम देखनें को मिलतीं रहतीं हैं।

शनिवार को MRP पर 10₹अतिरिक्त वसूलें गयें

स्थानीय व्यक्तियों की माने तो कैम्पटी में इस शराब कि दुकान में स्थानीय राजनीतिक व्यक्ति का सम्मिलित होना भी बे रोक-टोक अवैध वसूली को अंजाम दे रहा हैं।

सम्भवतः कैम्पटी पुलिस भी कहीं ना कहीं शराब पर अवैध वसूली पर लगाम लगाने में फिसड्डी साबित हो रही हैं।

अनुज्ञापी एन सजवाण से बात करनें पर उन्होंने अवैध वसूली को माना,परन्तु छोटी बात समझनें को भी कहा

लक्ष्मण सिंह बिष्ट डी०ओ० टिहरी द्वारा बार बार फोन करनें पर भी फोन नहीं उठाया गया और समाचार लिखे जाने तक उनके द्वारा कोई सम्पर्क भी नहीं किया गया। आमतौर पर रविवार को प्रदेश में अधिकारीगणों को सम्पर्क करना टेड़ी खीर समझा जाता हैं और लोगों का कहना हैं कि प्रदेश नौकरशाही कि गिरफ्त में हैं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *