52 वां खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
कैम्पटी/जौनपुर विकासखंड-क्रीडा विकास एवं सांस्कृतिक समिति सिलगांव जौनपुर टिहरी गढ़वाल के द्वारा 52 व खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणोगी,डिभोगी में 18 से 20 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है।श्रीपाल रावत पूर्व प्रधान घंडियाला द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन चल रहा है जो की 18 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा।

रावत ने आगे बताया कि यह समझ 52 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है जिसमें युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह में ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों के अपार सहयोग और प्रेम से इस प्रकार के आयोजन संपन्न हो पाते हैं।

मौजूद कार्यकारिणी सदस्यों में संजीत पंवार (पूर्व सैनिक) अध्यक्ष, अजीत रावत उपाध्यक्ष, राजेश पुंडीर क्रीडाध्यक्ष, विकास पंवार कोषाध्यक्ष, शुभम रावत उपक्रीडाध्यक्ष, प्रदीप रावत क्रीडा संयोजक, प्रदीप पंवार उपकोष ध्यक्ष, चैन सिंह पुंडीर उपसचिव, राजपाल नेगी स्वागत समिति अध्यक्ष, कमल पंवार संस्कृतिक अध्यक्ष, राहुल पवार संस्कृतिक उपाध्यक्ष, दिनेश पुंडीर कोषाध्यक्ष संयोजक, अजय चौहान मीडिया प्रभारी, के साथ सुनीता पवार प्रधान ग्राम पंचायत तिमलियाल गांव,संजीत पंवार श्रीपाल रावत पूर्व प्रधान घंडियाला के साथ सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहें।


