पेयजल आपूर्ति कम रहने से जल संकट से जुझती पर्यटन नगरी

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी- पहाड़ों कि रानी मसूरी त्यौंहारी सीजन में अपनी छटा बिखेर रहीं हैं।पर्यटन नगरी मसूरी में जहां पेयजल आपूर्ति संकट बढ़ता जा रहा हैं। आपदा के बाद गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री द्वारा सभी विभागों की मीटिंग लाइब्रेरी चौक पर बुलाई गई थी। पेयजल निगम और गढ़वाल जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति बढ़ाने की बात कही गई थी।

प्रतिकात्मक चित्र

मगर बात करें पेयजल आपूर्ति की जहां संपूर्ण पर्यटन नगरी मसूरी पेयजल के लिये तरस रहा हैं। कुलड़ी बाजार स्थित जफर हाल में रह रहीं महिलाओं कि मानें तो त्यौहारों के समय पानी कि अत्यधिक आवश्यकता पड़ती हैं।

प्रतिकात्मक चित्र

लक्ष्मी उनियाल द्वारा बताया गया कि विभागों द्वारा मसूरीवासीयों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसा रहा हैं। लक्ष्मी द्वारा कहा गया कि वह अनगिनत बार गढ़वाल जल संस्थान के चक्कर लगा चुके हैं। परंतु ऑफिस में बैठे अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

संजय अग्रवाल अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति ना मिलने के कारण होटल व्यवसाय और घरों में भी पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। संजय अग्रवाल ने बताया कि आज उनके संगठन द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पत्र प्रेषित किया है की मसूरी शहर में पेयजल संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम आमजन को हो रही समस्याओं को कम करने में पूर्णतः विफल नजर आ रहे हैं।

अमित कुमार अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि वह अभी स्वास्थ्य अवकाश पर हैं। पेयजल आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को वह जल्द ही दूर करेंगे।

त्रेपन सिंह रावत, सहायक अभियंता जल संस्थान मसूरी द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति में परेशानी आ रही हैं। जल्द ही वह पेयजल आपूर्ति बढ़ाएंगे। आजकल पानी थोड़ा देरी से खोला जा रहा हैं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *