पर्यटकों कि चहल-पहल से सराबोर पर्यटन नगरी
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- पहाड़ों कि रानी मसूरी त्योहारों के सीजन में अपनी अनुपम छटा बिखेरी रहीं हैं। इस समय पर्यटकों को मसूरी से विंटर लाइन का नजारा देखते और विंटर लाइन के साथ अपनें फ़ोटो को संजोते देखा जा रहा हैं।

शनिवार सांयकाल में पर्यटकों कि चहल-पहल से मसूरी कि माल रोड़ के साथ-साथ शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटकों कि आमद देखीं गयीं

शहर में पर्यटकों कि संख्या में इजाफा होंने और पर्यटकों कि चहल-पहल से पर्यटन व्यवसाय कर रहें होटल,रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान स्वामीयों के चेहरे खिले दिखें।

बाटा शोरूम के प्रबंधक संजय जोशी द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से त्यौंहारी सीजन के चलतें लम्बे सरकारी अवकाश के चलतें और वीकेंड होंने से मसूरी में पर्यटकों कि संख्या में काफी इजाफा देखा गया हैं आपदाग्रस्त होंने के बाद समय व्यतीत कर भी दुभर हो गया था। आजकल पर्यटकों कि चहल-पहल से मसूरी माल रोड़ अपनें वास्तविक रूप में देखीं जा रही हैं।

संजय अग्रवाल अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया गया कि इस हफ्ते दिन पर दिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा गया है।त्योहारों की छुट्टियां और वीकेंड के चलते शनिवार रात्रि तक 65% ऑक्युपेंसी देखी गई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से सभी लोगों में उत्साह हैं।


