हिमंवत महिला समूह के द्वारा मनाया गया बाल दिवस, विद्यार्थियों को वितरित किया सामान
उत्तराखंड समाचार365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- हिमंवत महिला समूह के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार लंढौर कैंट मसूरी में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बाल दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर हिमंवत महिला समूह द्वारा बच्चों को ऊनी वस्त्र, खिलौने व खाद्य पदार्थ बांटा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लिए अपने निजी संसाधनों से तीन बाथरूम बनाने वाले हिमांशु खरोला को भी सम्मानित किया गया।
पुष्पा पडियार अध्यक्षा हिमवंत महिला समूह मसूरी ने बताया कि भारत में यह दिन राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है और यह बाल दिवस बच्चों को समर्पित है जिस कारण आज हमारे समूह द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप वस्त्र व खिलौने वितरित किये गये हैं। पुष्पा द्वारा कहा गया कि हिमांशु खरोला मसूरी के युवाओं के लिये आदर्श है जिन्होंने अपने निजी संसाधनों के द्वारा विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए तीन बाथरूम सेट बनाने का कार्य किया है।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य उदित शाह, सहायक अध्यापक अरविंद रावत, हिम्मत महिला समूह अध्यक्षा पुष्पा पडियार, लीला कंडारी, सुषमा मार्क, रश्मि सिंह, सुनीता नेगी, भोजन माता दीपा आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

