गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी –गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा बाल दिवस के अवसर पर तीन प्रोजेक्टों को एक साथ पूरा किया गया। जिसमें
1: बाल दिवस,  2: स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप, 3: जल संरक्षण अभियान

क्लब की अध्यक्षा अनुपम हांडा द्वारा
एक कहावत”एक पंथ दो काज”को
साकार करके दिखाया। उन्होंने बाल दिवस के उपलक्ष में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक जल स्रोत 20 लीटर टैंक के साथ (R O)उपहार में दिया और साथ ही साथ जल संरक्षण के तहत उसका उचित उपयोग भी बताया।


इस जल स्रोत का उपयोग बच्चे स्वच्छ जल को ग्रहण करने के लिए करेंगे एवं उससे निकलने वाले अतिरिक्त जल से स्कूल के पेड़ पौधों की सिंचाई होगी। जल ग्रहण करते हुए कई बार बच्चे नल खुला छोड़ देते हैं। जिससे पानी बहुत ज्यादा व्यर्थ होता है, इसलिए एक बार में करीब 30 से 35 बच्चे अपनी पानी की बोतल भर पाएंगे।


RO को सुरक्षित रखने के लिए उस पर लोहे का जाल भी लगाया गया जिससे वह आने वाले समय में जानवरों व बरसात के साथ बर्फ के समय भी सुरक्षित रहेगा।
जल संरक्षण अभियान एवं स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप क्लब सदस्या GL निधि बहुगुणा ने करवाई।
जिसके अंतर्गत उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा “कबाड़ से जुगाड़” के तहत उन्होंने अकस्मात ही बच्चों को पुराने कागज वितरित किए जिससे बच्चों ने अपनी मनोस्थिति के तहत अलग-अलग तरह कि आकृतियां बनाकर दी।
जैसे कि :
नाव, फूल, झोपडी, तलवार, पंखा, पिस्तौल, दो नाली बंदूक इत्यादि।
निधि बहुगुणा ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आईटीआई सेंटर्स के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। जिसके तहत बच्चे आठवीं कक्षा को पास करने के बाद वहां जाकर अपना मनपसंद कोई भी कार्य सीख सकते हैं।


जल संरक्षण के तहत निधि बहुगुणा ने बताया कि पीने का जल हमें किस प्रकार प्राप्त होता है और जल ही जीवन है उसे हमें पल-पल संजो कर रखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि
जब आप ब्रश करते हैं या हाथ धोते हैं तो नल को साथ के साथ बंद करें।
पीने का पानी उतना हि ले जितना आप पीना चाहते हैं तथा सदेव कोशिश करें कि अपने लिए एक अलग से पानी की बोतल रखें जिससे स्वच्छता भी बनी रहेगी।
बारिश के पानी को किस प्रकार आप एकत्रित करके आने वाले समय में उसका उपयोग कर सकते हैं।


इन सभी एक्टिविटी के तहत बच्चों के अंदर हर्ष और उत्साह देखा गया तथा बच्चों ने “जल ही जीवन है”के नारे लगाए।
कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्षा अनुपम हांडा ने, निधि बहूगुणा के सौजन्य से स्कूल को  करंट अफेयर्स पर आधारित एक पुस्तक भेंट की एवं प्रधानाध्यापिका से बच्चों को भी पुस्तक से अवगत कराएं ताकि बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़े और संसार में क्या हो रहा है इससे उनका संबंध बना रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बाल दिवस के तहत खाने का सामान वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शशि रावत,नूतन राणा,इला,निधि बहुगुणा,नीमाकांत,माधुरी शर्मा,आरती, ममता भाटिया,अंबुज अग्रवाल,अनुपम हांडा उपस्थित रहीं।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *