मसूरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया उपद्रवकारी,कबूला अपना गुनाह

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनील सिंह नवल, निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 16.11.25 की रात्रि में उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या MH PS 4185 को मसूरी–धनोल्टी बायपास रोड पर अपने घर के पास खड़ा किया था।
रात्रि लगभग 03:30 बजे जब शिकायतकर्ता बाहर आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई, जिससे उनकी बुलेट मोटरसाइकिल  जल गई तथा आसपास खड़ी अन्य मोटरसाइकिलें भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं एक स्कूटी भी आंशिक रूप से झुलस गई। आसपास खड़ी कुछ अन्य स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों के हेडलाइट आदि को भी  नुकसान पहुंचाया गया है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 48/25, धारा 324(5) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक स्थानीय युवक रात्रि लगभग 02:30 बजे घटनास्थल के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया, जो लगभग दो घंटे तक स्थल पर मौजूद रहा।
युवक को पकड़कर/तलाश कर चौकी लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि अत्यधिक शराब के नशे में उसने ही उक्त घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में पकड़ा जा चुका है।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त का नाम–पता:
अभिषेक राज पुत्र जगमोहन राज
निवासी – टिहरी बायपास रोड, मसूरी, जनपद देहरादून

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *