ट्रेकिंग मार्ग का कार्य प्रारंभ,आपदाग्रस्त झड़ीपानी टोल बस्ती को इंतजार

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त मसूरी राजपुर ट्रैकिंग मार्ग को आज पालिका ने जेसीबी लगवाकर ठीक करना शुरू कर दिया है।


प्रदीप भण्डारी ने कहा कि ट्रेकिंग रूट का बनना नितांत आवश्यक था। पालिका का यह कार्य सराहनीय है मगर आपदा ग्रस्त झड़ीपानी टोल बस्ती का बचाव व राहत कार्य शुरू होना भी अति आवश्यक है। जिसे शासन प्रशासन द्वारा किया जाना है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने 2 माह पूर्व क्षेत्र में ड्रोन सर्वे कराया था व मिट्टी के नमूने ले गए थे जिसका क्या हुआ यह कोई बताने वाला नहीं है। भण्डारी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि दो सप्ताह के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र झड़ीपानी टोल बस्ती में बचाव व पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे प्रभावित लोगों के साथ धरने पर बैठने को मजूबर होंगे। प्रदीप भंडारी ने कहा कि यहाँ करीब 12 परिवारों को जान माल का नुकशान हुआ है। जिला प्रशासन को यह क्षेत्र प्रमुखता से लेते हुए अविलम्ब निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि फिर बर्फ और बरसात शुरू हो जाएंगी।

तनवीर सिंह मारवाह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी द्वारा बताया गया कि ट्रैकिंग रूट पर आयें मलवें और मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं।झड़ीपानी टोल बस्ती में बचाव व पुनर्निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन से दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। हमें शासन से पत्र मिलते ही तत्काल प्रभाव से झड़ीपानी टोल बस्ती के बचाव व पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *