गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर निकाली गई “हिन्द दी चादर” सिमरन पद यात्रा 

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-गुरू तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर गुरूद्वारा लंढौर से गुरू सिंह सभा द्वारा लंढौर से जैन धर्मशाला तक हिंद की चादर सिमरन पद यात्रा निकाली गयी। पद यात्रा में सिख समाज के साथ ही सनातन धर्म मंदिर सभा के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग कर पद यात्रा में सबद कीर्तन किया। हिंद दि चादर सिमरन पद यात्रा जैन धर्मशाला पहुंचने के बाद वापस गुरूद्वारे लौटी और पाठ भोग के साथ सम्पन्न हुई। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहा कि गुरू सिंह सभा की ओर से सिमरन यात्रा निकाली गयी, आज के दिन हिंद की चादर गुरू तेग बहादुर को याद कर रहे है जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दिया व हिंदूओं की रक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 350वां शहीदी दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने हिदु धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। उनके इस त्याग व बलिदान से राष्ट्र में एकता व अंखडता बनी, उन्होंने निडर होकर कार्य करने का आहवान किया सभी धर्मा का सम्मान करना चाहिए, दयालु होना चाहिए व किसी के प्रति दुर्भाव नहीं रखना चाहिए, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। सभी का सम्मान करना चाहिए इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि गुरु सिंह सभा द्वारा हिंदी दि चादर सिमरन पदयात्रा निकाली गई जो लंढौर गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर जैन धर्मशाला तक जा कर वापस गुरुद्वारे में पहुंच कर पाठ भोग के साथ संपन्न हुई। पदयात्रा का स्वागत लोगों ने जगह-जगह किया। और जगह-जगह पदयात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अनुज सिंह हेड ग्रंथि, त्रिलोचन सिंह,जगजीत कुकरेजा, तनमीत खालसा, रविंद्र गोयल,राकेश अग्रवाल, कुलजीत सिंह,जसविंदर सिंह,नरेश अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, जसबीर सिंह, रविंदर सिह, इंद्रजीत सिंह अरोडा,अमन आनंद,के साथ बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *