पर्यटन नगरी मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान
उत्तराखंड समाचार 365/ धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समय 14:00 बजे से 15:30 बजे तक अंतर्जनपदीय आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाने से पर्याप्त पुलिस बल सहित बटाघाट चौक एवं चकराता टोल, कैम्पटी रोड पर आकस्मिक चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
चेकिंग के दौरान टीम द्वारा—
44 बड़े वाहन,
270 छोटे चौपहिया वाहन,
90 दोपहिया वाहन चेक किए गए।
उक्त चेकिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों को सीज किया गया।
साथ ही 15 चलन संयोजन शुल्क के किए गए, जिनमें कुल ₹5,500 संयोजन शुल्क वसूला गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की गई, जिसमें 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 08 चालान किए गए तथा ₹2,000 संयोजन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग का उद्देश्य-
संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की रोकथाम, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, एवं क्षेत्र में आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बढ़ाना था।

