20 दिसंबर से माल रोड़ पर नहीं लगायीं जायेंगी कोई पटरी/फड कि दुकान
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है। उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायीं नियमावली 2016 के अंतर्गत गठित टाउन वेंडिंग समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिए गये।
चिन्हित पात्र पटरी व्यवसायियों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की गई। जिसमें कुल 93 पटरी व्यवसाय विस्थापन हेतु पात्र पाए गये
19 व्यवसाययों के संबंध में पात्रता निर्धारित नहीं हो पाने के कारण उनकी जांच एल.आई.यू द्वारा द्वारा कराई जाने का निर्णय लिया गया।
दिनांक 16 12 2025 को समस्त पात्र पटरी व्यवसायी नवीन चिन्हित वेडिंग जोन के आवंटन हेतु नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
दिनांक 20.12.2025 से मार रोड पर किसी भी पटरी/फड आदि को लगाए जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा सभी फड/फेरी व्यवसायियों से लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन हेतु अपना सहयोग प्रदान करने अनुरोध किया।

