राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत के प्रवक्ता”डॉ. अंबेडकर एक्सीलेंसी सर्विस नेशनल अवार्ड-2025″ से सम्मानित

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
नई दिल्ली/टिहरी गढ़वाल/जौनपुर विकासखंडराजकीय इंटर कॉलेज गरखेत, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल (GIC Garkhet, Jaunpur, Tehri Garhwal) के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। विद्यालय के वरिष्ठ भौतिकी प्रवक्ता गजेंद्र सिंह को आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित “डॉ. अंबेडकर एक्सीलेंसी सर्विस नेशनल अवार्ड-2025” से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय पटल पर सम्मान
भारतीय दलित साहित्य अकादमी (BDSA) द्वारा आयोजित 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन में गजेंद्र सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया। अकादमी ने उन्हें उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा, साहित्यिक गतिविधियों और पिछड़े व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए निरंतर प्रयासों के लिए चयनित किया है। यह सम्मान समारोह 12 दिसंबर 2025 को पंचशील आश्रम, दिल्ली में संपन्न हुआ।
उच्च शिक्षित और बहुमुखी प्रतिभा
गजेंद्र सिंह न केवल एक समर्पित शिक्षक हैं, बल्कि वे उच्च शैक्षणिक योग्यता भी रखते हैं। उनकी डिग्रियों में एम.एससी (भौतिकी), एल.एल.बी (L.L.B), बी.एड (B.Ed) और एम.एड (M.Ed) शामिल हैं । इसके साथ ही वे एक प्रशिक्षित सोशल वर्क काउंसलर और लीगल काउंसलर भी हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में 19 वर्षों का समर्पण
गजेंद्र सिंह द्वारा वर्ष 2006 से (पिछले 19 वर्षों से) राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल में भौतिकी प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । विज्ञान के क्षेत्र में उनका योगदान छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा है:
राष्ट्रीय स्तर (National Level): वर्ष 2015 में उनके मार्गदर्शन में छात्र का चयन ‘इंस्पायर अवार्ड मानक’ के तहत राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ था ।
राज्य स्तर (State Level): विज्ञान महोत्सव में 7 बार उनके छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित हुए हैं।

गजेंद्र सिंह भौतिक प्रवक्ता रा०इ०का०गरखेत, जौनपुर टि०ग०


जिला स्तर: बाल विज्ञान कांग्रेस और इंस्पायर अवार्ड में उनके छात्र लगातार जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं ।
इससे पूर्व भी उन्हें माननीय शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड द्वारा विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है और हाल ही में उन्हें “डॉ. बी.आर. अंबेडकर फैलोशिप नेशनल अवार्ड 2024” भी प्राप्त हुआ था ।
गजेंद्र सिंह की यह उपलब्धि राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल और पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *