सेलाकुई पार्षद विनोद कुमार की सराहना
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
देहरादून-सेलाकुई वार्ड संख्या 1के सभासद विनोद कुमार और सैम कंप्यूटर्स की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में 31 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनायें गयें और कार्डों का वितरण वार्ड नंबर 1 के पार्षद विनोद कुमार द्वारा किया गया।

विनोद कुमार द्वारा कहा कि यह योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है और केंद्र व राज्य सरकार का इसके लिए उन्होंने सराहना के साथ धन्यवाद भी व्यक्त किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रेम सिंह सामंत,राजीव बिजल्वान, मोहन भट्ट, उदय, मोहित और राज मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने सभासद की जनसेवा भावना की सराहना की और उनसे उम्मीद जतायीं कि क्षेत्रीय सभासद आगे भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य करतें रहेंगे।

