लंढौर केंट,मसूरी निवासी कि खाईं में गिरने से मौत

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
पुलिस विभाग व अग्निशमन विभाग द्वारा संयुक्त जानकारी के अनुसार 22.04.25 को रात्रिकाल में दुरभाष द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति धनोल्टी रोड पर खरगोश फार्म मसूरी के आगे बटवे की धार से शौच करने गया था।

जो गहरी खाई में गिर गया, जिस सूचना पर रात्रि अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचा जहां पर थाना पुलिस,अग्निशमन, एस.डी.आर.एफ.व लोकल रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति चांद आरिफ अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी मलिंगार लंढौर कैंट मसूरी उम्र 34 वर्ष को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया, जिसे 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया जहां डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।
