गज्जी बैंड़ के निकट स्कूटी पैराफिट से टकराईं, महिला कि मृत्यु

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी -कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 112 फोन नंबर पर 14:21 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी गज्जी बैंड के पास एक स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया हैं।

स्कूटी में बैठी महिला खाई में जा गिरी प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मसूरी से चौकी प्रभारी बर्लोगंज मय कर्मचारीगणों के साथ फायर सर्विस मसूरी मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे तो गज्जी बैण्ड से 100 मीटर ऊपर एक स्कूटी संख्या UK07FY8082 जो पुरोला से देहरादून जा रहे थे स्कूटी अनियन्त्रित होकर पैराफिट पर जा टकरायी जिसमें सवार चालक नवीन पुत्र विक्रम निवासी हडवाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र -25 वर्ष स्कूटी के साथ अनियन्त्रित होकर रोड पर जा गिरा जिस पर सामान्य चोटे आयी है व स्कूटी में सवार एक अन्य महिला स्कूटी पैराफिट पर टकराने से गहरी खाई में जा गिरी, महिला प्रिया पुत्री कुलानन्द निवासी ग्राम कोट शांकरी मोरी पुरोला उत्तरकाशी उम्र -21 वर्ष को पुलिस फायर सर्विस व आम जनता के द्वारा रेस्क्यू करते हुए गहरी खाई से निकाला गया।

महिला प्रिया को गम्भीर चोटे आयी थी।दोनो घायलो को 108 के माध्यम कम्युनिटी अस्पताल मसूरी भेजा गया जहां पर गम्भीर रुप से घायल प्रिया को डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया घायल नवीन का उपचार चल रहा है।
