पर्यटक गिरा गहरी खाई में, घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई

मसूरी-पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.07.25 को समय करीब 03:15  बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोह्लूखेत से 2 km ऊपर मसूरी की तरफ मसूरी रोड पर गलोगी के पास सड़क से गहरी खाई में गिर गया है।

जिस सूचना पर अपर उप निरीक्षक  बुद्धि प्रकाश मय सरकारी वाहन व कां0 ड्राइवर जयपाल व का0 रघुवीर के साथ मौके पर पहुंचे,

जानकारी करने पर मौके पर मिले हिमांशु राजपूत पुत्र महेंद्र कुमार सिंह निवासी जहांगीरा बाद बुलंदशहर यूपी ने बताया कि मैं अपने भाई मनीष सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त व अपने दो दोस्त राहुल राणा पुत्र शीशपाल सिंह राणा व सौरभ राणा पुत्र शीशपाल सिंह राणा निवासीगण उपरोक्त अपने वाहन संख्या UP 13CC 1252 से मसूरी घूमने जा रहे थे कि रास्ते में गलोगी के पास मेरा भाई मनीष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त टायलेट करने के लिए गाड़ी से उतर कर सड़क के किनारे गया और अचानक पैर पिसल जाने के कारण गहरी खाई में गिर गया,

जिसे फायर सर्विस, sdraf की सहायता से घायल अवस्था में गहरी खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया है।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *