मसूरी पिक्चर पैलेस बस अड्डे के निकट वाहन खाई में जा गिरा
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी –कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 24.11.25 को प्रातः लगभग 07:00 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सॉलिटेयर होटल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है तथा पुलिस सहायता की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से तत्काल रात्रि अधिकारी एवं चीता कर्मचारीगण को आपदा उपकरणों सहित मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुँचकर देखा गया कि एक स्विफ्ट कार (UK07 TB 4592) व्हाइट कलर, अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई थी। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया।
घायल को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन चालक का नाम राजवीर सिंह पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थात्थूड़, उम्र 20 वर्ष है। प्राथमिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया। घायल व्यक्ति के भाई को घटना की सूचना दे दी गई है।

