600 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति का किया गया सफल रेस्क्यू
उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी- कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दूरभाष के माध्यम से कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि मसूरी–धनोल्टी बायपास रोड, खरगोश फार्म के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक और थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा राहत उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए। थाना कार्यालय से फायर सर्विस को भी सूचना प्रेषित की गई।

मौके पर पहुँचकर पाया गया कि एक व्यक्ति लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से तत्परता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा घायल व्यक्ति को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया। इसके उपरांत उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मसूरी भिजवाया गया । घायल को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति मसूरी से धनोल्टी की ओर जा रहा था। खरगोश फार्म के पास स्कूटी खड़ी कर रोड किनारे लघुशंका के लिए गया, जहाँ संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे खाई में गिर गया। घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
घायल व्यक्ति का विवरण—
नाम: श्री नंदू थापा
पिता का नाम: स्व. महावीर
निवासी: पीली बिल्डिंग, मसूरी
उम्र: लगभग 48 वर्ष

