देर रात खाई में गिरा वाहन, घायल को भेजा गया हायर सेंटर
मसूरी कोतवाली से प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि के समय एक कार UP 12 2018 हाथीपांव रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
इस सूचना पर पुलिस विभाग व अग्निशमन विभाग के जवान तुरंत मौके पर गयें और कार में सवार पांच व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू किया गया जिनमें से चार व्यक्तियों आकाश ,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटे आयीं हैं
जबकि पांचवें व्यक्ति साहिल जो वाहन चालक हैं गंभीर रूप से घायल हुआ जिन्हें एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवा दिया गया है । सभी पर्यटक मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो मसूरी घूमने आए थे। दुर्घटना का कारण मौसम खराब होना बताया जा रहा है।
विगत दिनों से वाहनों के रोड़ से बाहर खाई में गिरने की घटना आम हो गई है जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने चाहिए। मसूरी क्षेत्र में ज्यादातर जगह रेलिंग, डिवाइडरों व रोड़ साइड उत्तल दर्पण की कमी साफ देखी जाती है। जिनकी कमी इस प्रकार की दुर्घटनाओं को न्यौता देने का काम करती हैं।प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है