स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत

0

मसूरी कोतवाली से प्राप्त सूचना के अनुसार एक स्कूटी और नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्कूटी में दो युवक सवार थे जो की स्कूटी सहित गहरी खाई में जा गिरे। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम से पुलिस विभाग को सूचना प्राप्त हुई।

स्कूटी हाथीपांव क्लाउड एंड के समीप भदराज मंदिर रोड पर खाई में गिर गयी स्कूटी पर दो छात्र सवार थे जिनकी हालत गंभीर है

इस सूचना पर तुरंत पुलिस विभाग व  अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचे जिनकी मदद से शहवाज (उम्र लगभग 19 वर्ष ) पुत्र नसीबुद्दीन व शिफाॅन (उम्र लगभग 19 वर्ष) पुत्र सत्तार निवासीगण ग्राम भुड्डी नयागांव,थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून हैं।

स्कूटी सवार छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में क्रमशः B.B.A व LAW की पढ़ाई कर रहे है। जिनको खाई से बाहर निकाला गया जिसमें शिफॉन की तबीयत गंभीर बनी हुई थी

जिसको एम्बुलेंस द्वारा सिविल हॉस्पिटल ले जाते वक्त मृत्यु हो गयी । उक्त दोनों छात्र स्कूटी नंबर UK-07 FJ/ 3527 से देहरादून से भदराज मंदिर रोड की ओर जा रहे थे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *