भट्टा गांव के निकट मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो घायल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर द्वारा जानकारी प्रदान कि गयीं हैं कि कोतवाली मसूरी को कालर नौशाद द्वारा 112 के माध्यम से सूचना दि गयीं की भट्टा फाल के पास एक मोटर साईकिल खाई में गिर गयी इस सूचना पर चौकी बार्लोंगज व थाना हाजा पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची तो वाहन संख्या UK07TD6526 बुलेट आरेन्ज रंग भट्टा गांव के पास डिबाइडर से टकरा कर अन्यन्त्रित होकर सड़क पर गिर गयी थी। जिसमें सवार दो व्यक्ति सड़क से 30-40 मीटर गहरी खाई में जा गिरे उक्त दोनों व्यक्तियों 1- भूषण कुमार मिश्रा उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवान मिश्रा निवासी पर्णिया बिहार,2-अनिकेत शाह उम्र 18 वर्ष – पुत्र स्व0राजू शाह निवासी शिवही तौल चूनापर बिहार जो सेलाकुई से जे0बी0आई0टी कालेज से बी0बी0ए कर रहे थे दोनो को पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से खाई से निकाला गया जिनकी घायल अवस्था देखकर उन्हें निजी वाहन के माध्यम से नजदीकी अस्पताल राजकीय चिकित्सालय सिविल अस्पताल मसूरी लाया गया जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है।