चलते वाहन में अचानक लगी आग, चालक समेत सवारी बाल-बाल बचे

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी-स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुंवर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राह्मण वाला से वाहन रेनॉल्ट ट्राइबर कैंपटी की ओर से मसूरी आ रहा था।

जो कि जीरो पॉइंट के पास अचानक से वाहन में आग लग गयी। जिसमें बैठी सभी सवारी व चालाक सुरक्षित है।वाहन लगभग 80 प्रतिशत जल चुका है फायर सर्विस की मदद से आग बुझा दी गई।

अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रेनॉल्ट ट्राइबर पर लगी आग को त्वरित कार्यवाही से बुझाया गया उक्त घटना में गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सकुशल है।
घटना में गये कर्मियों का विवरण
1)DVR अनिल कुमार
2)FM अनूप नौटियाल
3)FM नितिन सिंह
4)FM रविन्द्र सिंह
5)FM सुभाष सिंह