जिलाधिकारी द्वारा किया गया विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण व जनता दरबार
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सुबह मसूरी पहुंच कर किंक्रेग स्थित कार पार्किंग माल रोड और उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने शटल सेवा शुरू करने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये व साथ ही कार पार्किंग को संचालित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की बात कही
जिलाधिकारी ने माल रोड का पैदल भ्रमण करते हुए माल रोड में प्रतिबंधित समय पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
पश्चात जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय में जाकर निरीक्षण किया और वहां की कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शटल सेवा को शीघ्र शुरू किया जाएगा जिससे की शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी
जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर बंद पड़ी ओटी सेवा को तुरंत सुचारु करने के निर्देश दिए साथ ही चिकित्सालय में कर्मचारियों की कमी को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटन नगरी मसूरी में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करें।
औचक निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका सभागार में जनता दरबार लगाया गया जिसमें बढ़-चढ़कर आम लोगों ने प्रतिभाग किया।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओ०पी०उनियाल ने शहर में तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों पर प्रतिबंध लगाने व माल रोड पर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं
जिलाअधिकारी सविन बंसल ने जनता की समस्याओं को सुना और शीघ्र उसके निराकरण का आश्वासन दिया उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जनता को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के निर्देश दिये
जन संवाद में स्थानीय लोगों द्वारा सड़कों की दुर्दशा को लेकर जिला अधिकारी को अवगत कराया साथ ही मसूरी की ऐतिहासिक कैमल बैक रोड को दुरुस्त करने की मांग की जिलाधिकारी ने पेयजल निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिये।
जॉर्ज एवरेस्ट में स्थानीय लोगों के आगमन को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिये।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि अधिकतर जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि जन संवाद के माध्यम से शहर की समस्याओं को सुधारा जाएगा और उस पर कार्यवाही की जायेगी।