भू स्वामियों द्वारा लगाई गयी जालियों से जंगली जानवरों का मार्ग अवरूद्ध

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी – हाथी पांव से दूधली क्षेत्र में आने-जाने वाले मार्ग पर भू स्वामियों द्वारा लगायीं गयीं जालियों के कारण जंगली जानवरों को हो रही परेशानियों के संबंध में आज जसवीर कौर सभासदा नगर पालिका द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें हाथी पांव से दुधली क्षेत्र जो की राजाजी नेशनल पार्क से लगता हुआ है।

जहां विनोग हिल व जॉर्ज एवरेस्ट भी स्थित है उक्त क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आता है जहां विभिन्न प्रजाति के जानवर व पक्षी विचरण करते हैं। विगत दिनों में हाथी पांव से दुग्ध क्षेत्र में भू स्वामियों द्वारा अपनी-अपनी भूमियों को जाली लगाकर कवर किया गया है जिस कारण इस क्षेत्र में विचरण करने वाले जंगली जानवरों को पानी के स्रोतों तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने वाले स्थान/मार्गो पर जालियां होने के कारण जानवरों को सड़क का सहारा लेना पड़ता है जिससे उनको वाहनों आदि से चोट लगने का गंभीर खतरा बना रहता है। इन कारणों से कई बार जंगली जानवरों द्वारा स्थानीय लोगों पर हमला भी किया जा चुका है तथा आये दिन हमले का खतरा व डर लोगों में बना रहता है। पालतू मवेशियों पर भी हमले का खतरा बना रहता है। कुछ दिनों पुर्व उत्तराखंड समाचार 365 द्वारा भी हाथीपांव क्षेत्र में भूस्वामीयों द्वारा लगायीं जा रही जालियों व अतिक्रमण कि खबर को प्रमुखता दि गयीं थीं।  वन विभाग मसूरी द्वारा भी उक्त स्थलों से जालियों से जानवरों के आने-जाने हेतु मार्ग बनवाया गया था व उक्त स्थानों से अतिक्रमण भी हटाया गया था।

इस विषय पर हमारी बात हुई अमित कुंवर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी से जिन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में आते ही विभाग द्वारा स्थल पर वन कर्मियों को भेजा गया हैं और जानवरों के जंगलों में आने-जाने वाले मार्गों को अवरूद्ध करनें वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कि जायेंगी।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *